चंडीगढ़, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की रोडवेज यूनियन के साथ दो-दौर की वार्ता के बाद तीसरे दौर की मीटिंग में 15 लाख रुपए मुआवजा, ग्रुप -सी की नौकरी और 26 जनवरी को शहीदी का दर्जा देने की मांग पर यूनियन पदाधिकारी सहमत हो गए और हड़ताल खत्म करने का आहवान किया।
अंबाला में हुई थी ड्राइवर की हत्या-
12 नवंबर को दीपावली वाले दिन हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर राजवीर पर डस्टर सवार बदमाशों ने अंबाला कैंट बस स्टैंड की पार्किंग में कहा सुनी होने पर हमला कर दिया था। राजवीर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर लिया किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राजवीर सोनीपत के पटेल नगर का रहने वाला था। उसके बाद परिजन चंडीगढ़ से सीधा शव को लेकर अंबाला कैंट बस स्टैंड पर आ गए और वहां धरना शुरू कर दिया। अधिकारियों के साथ वार्ता विफल होने पर रोडवेज सांझा मोर्चा ने बुधवार को प्रदेश घर में चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया था।
+ There are no comments
Add yours