

नई दिल्ली, नई दिल्ली लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने आज राजेंद्र नगर में जनसंपर्क यात्रा निकाली। इस जनसंपर्क यात्रा में न्यू राजेंद्र नगर पांपोश रोड, आर ब्लॉक, ओल्ड राजेंद्र नगर सिंधु समाज, बहावलपुर समाज, बड़ा बाजार मार्केट एसोसिएशन, पूसा रोड व करोल बाग में बांसुरी स्वराज का भव्य स्वागत हुआ। बहावलपुर समाज में शामिल विश्व अहिंसा संघ, अचार्य सुशील मुनि जी आश्रम न्यू राजेंद्र नगर से साध्वी दीप्ति जी महाराज ने बांसुरी स्वराज को आशीर्वचन दिया। भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने आने वाली 25 मई को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा को जिताने की अपील की। इस अवसर पर राजेंद्र नगर मंडल के सभी पदाधिकारी, सिंधु समाज के पदाधिकारी ,बहावलपुर समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य, राजेंद्र नगर बड़ा बाजार मार्केट एसोसिएशन के प्रदीप चुघ के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारी, भाजपा नेता आर पी सिंह व राजेश भाटिया प्रमुख रूप से शामिल रहे।
 
								 
								 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                             
                                                         
                                
                        
+ There are no comments
Add yours