नई दिल्ली, धार्मिक एवं सामाजिक मंच, राजेंद्र नगर द्वारा
श्री राधाष्टमी के पावन अवसर पर रविवार दिनांक 24 सितंबर, 2023 को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा सांयकाल 3:30 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर, शंकर रोड से प्रारंभ होकर ए, बी, सी, डी ब्लॉक, नेहरू पार्क, आर–ब्लॉक, अंधकन्या महाविद्यालय, ई, एफ, जे ब्लॉक, हरे कृष्णा मंदिर, न्यू राजेंद्र नगर से निकल कर शंकर रोड, बड़ा बाजार मार्ग, सिंधी पार्क, गंगा राम रोड, शिव मंदिर, सिंधु समाज, नानकसर गुरुद्वारा, आचार्य सुशील मुनि आश्रम से होते हुए वापस सनातन धर्म मन्दिर,शंकर रोड पर समाप्त हुई।
प्रभु प्रेमियों ने भव्य शोभा यात्रा का किया स्वागत –
जगह-जगह प्रभु प्रेमियों ने इस भव्य शोभा यात्रा का स्वागत किया व इसमें शामिल होकर श्री राधा रानी जी सरकार और बांके बिहारी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। शिव मंदिर गंगाराम रोड के पुजारियों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। आचार्य सुशील मुनि अहिंसा भवन शंकर रोड से साध्वी दीप्ति जी ने यात्रा का स्वागत किया। सिंधु समाज के प्रतिनिधियों ने ठाकुर जी को भोग लगाया और यात्रा का स्वागत किया।
झांकियां व इस्कॉन का कीर्तन बना आकर्षण का केंद्र-
इस्कॉन मंदिर छिपीवाड़ा चांदनी चौक पुरानी दिल्ली से नीलकंठ दास, मायापति प्रभु, गौर हरि ,बलराम प्रेम, राम भद्र प्रेम, राम बलराम दास के भजनों और संध्या वर्मा, गौरांगी व मीनाक्षी के नृत्य ने कृष्ण भक्तों के मन को मोह लिया। शोभायात्रा में शिव पार्वती, राधा कृष्ण, मां दुर्गा व राम दरबार की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं ।इस्कॉन मंदिर से लगभग 100 कृष्ण भक्त इस शोभायात्रा में शामिल हुए।
बड़ी संख्या में सत्संगियों ने प्रीत वस्त्र धारण कर भक्ति भाव से सराबोर होकर नृत्य किया तथा जयकारा लगाया। यात्रा समाप्त होने पर सनातन धर्म मंदिर ने सभी ने कृष्ण प्रसादम का आनंद लिया।
+ There are no comments
Add yours