गुरुग्राम। व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अब समय आ गया है कि हम फिर से अपने बेहतर भविष्य के लिए एक मजबूत सरकार चुनें। गुरुग्राम से कर्मठ जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेेजें, ताकि गुरुग्राम का विकास और तेज रफ्तार से हो सके। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के स्वर्णिम भविष्य के लिए उन्हें विधानसभा भेजकर ताकत दें। उन्होंने खुद के लिए जनता से वोटों की अपील करते हुए भरपूर समर्थन मांगा। लोगों ने भी हाथ उठाकर उन्हें पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया।
यह बात उन्होंने शुक्रवार को द रॉयल जिम गुडग़ांव गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व गांव के बड़े-बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क अभियान में नवीन गोयल ने साथियों, कार्यकर्ताओं व गुरुग्राम विधानसभा के लोगों से आह्वान किया कि हर कोई खुद को नवीन गोयल समझकर जनसंपर्क बढ़ाएं। सभी ने अब तक बेहतरीन काम किया है। अगले 36 दिन और अधिक मेहनत करनी है, ताकि चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित हो। कार्यक्रम में नवीन गोयल ने महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे द्वारा किये जा रहे सेवा प्रकल्पों के बारे में बताया और विधानसभा चुनाव में ऐसे ही स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की। महिला सशक्तिकरण और युवा सशक्तिकरण के हमारे प्रयास जारी रहेंगे।
नवीन गोयल ने कहा कि समय का सदुपयोग करते हुए हमें अभी से ही क्षेत्र अनुसार, बूथ अनुसार और कार्य बांटकर काम करना है। इसके लिए साथियों की मजबूत टीम तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी साथी एकजुट होकर काम करते आ रहे हैं। उनकी यह एकता ही शक्ति बनी है। सभी साथियों ने ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकालकर गुरुग्राम में एक मजबूत संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमने राजनीति को जनसेवा का माध्यम मानकर सदा काम किया है और कर रहे हैं, करते रहेंगे। नवीन गोयल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 38 दिन बाकी हैं। एक-एक दिन अब कीमती है। इस समय में हमें गुडग़ांव विधानसभा में हर घर पहुंचने का लक्ष्य रखना है। गुरुग्राम की जनता के बीच वैसे तो संपर्क कभी कम हुआ ही नहीं, फिर भी चुनाव के माहौल में हमें लोगों से मुलाकात करके अपने पक्ष में मतदान की अपील करनी है।
नवीन गोयल ने कहा कि जनता का हमें भरपूर साथ और समर्थन सदा मिलता रहा है और मिलता रहेगा। जनता की सेवा में हम सब पहले भी दिन-रात जुटे रहे हैं। भविष्य में भी जनसेवा को ऐसे ही जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की स्वच्छ, स्वस्थ बनाने के साथ यहां शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, महिला सुरक्षा, महिलाओं को स्वरोजगार, युवाओं को मार्केट के हिसाब से प्रशिक्षित करने जैसे अनेक विषय हैं, जिन पर हमें बारीकी से काम करना है। उन्होंने कहा कि सरकारी के साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के खूब अवसर हैं।
+ There are no comments
Add yours