
नई दिल्ली (सुधीर सलूजा /सानिध्य टाइम्स) ओल्ड राजेंद्र नगर नई दिल्ली में स्थित गंगाराम अस्पताल रोड से अतिक्रमण शांतिपूर्वक ढंग से हटाया गया। सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। आज सुबह ही दुकानदारों और एमसीडी कर्मचारियों ने मिलकर दुकानों को हटाया। दुकानदारों ने एमसीडी का भरपूर सहयोग किया। दरअसल सुबह-सुबह एमसीडी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और कुछ ही घंटों में सभी अवैध अतिक्रमण हटा दिए गए। एम सी डी के अधिकारी व कर्मचारी बिना पुलिस प्रोटेक्शन के पहुंचे और बिना किसी बल का प्रयोग किए हुए दुकानदारों के सहयोग से पूरा अतिक्रमण हटा दिया गया।
+ There are no comments
Add yours