शिक्षक हितों की रक्षा के लिए डूटा का कॉलेजों में धरने का सफल आयोजन

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली (सुधीर सलूजा /सानिध्य टाइम्स) दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) द्वारा गुरुवार को विभिन्न कॉलेजों में शिक्षक अधिकारों व समस्याओं के तत्काल निदान की माँग को लेकर धरने का आयोजन किया गया। डूटा के आह्वान पर आयोजित इस धरने के माध्यम से शिक्षकों ने साफ कर दिया है कि शैक्षिक न्याय हेतु वे एकजुट हैं और विभिन्न विषयों पर तत्काल राहत ही एकमात्र समाधान है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ए.के. भागी ने साफ किया कि विभिन्न कॉलेजों में आयोजित शिक्षकों का धरना पूर्णतया सफल रहा और इसके माध्यम से शिक्षकों ने पीएच.डी/एम.फिल. इंक्रीमेंट, पूर्व की पूर्ण सेवा का लाभ, दिल्ली सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएस) के अधिग्रहण व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से प्रस्तुत वेतनमान में संशोधन के मसौदा नियमों में शिक्षकों का अहित कतई स्वीकार्य नहीं होगा।
डूटा की ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में आयोजित धरने के माध्यम से सेवा शर्तों और शैक्षिक न्याय के लिए शिक्षक आंदोलन को गति दी गई। शिक्षकों ने पीएचडी/एमफिल के लिए अग्रिम वृद्धि पर गलत स्पष्टीकरण वाले पत्र का विरोध किया और संबंधित पत्र की तत्काल वापसी की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने अपने लंबे समय से चली आ रही अन्य मांगों को भी उठाया। जिसमें पदोन्नति के लिए पूर्व सेवा लाभ प्रदान किए जाने और हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के अधिग्रहण की कोशिशों का भी विरोध शामिल रहा।
डूटा के अध्यक्ष प्रो. ए. के. भागी ने कहा कि यह अफसोसजनक है कि यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय अपने ही फैसले और वैधानिक घोषणाओं से पीछे हट रहे हैं। इससे जुड़ी घोषणा स्वयं तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई थी और वेतन वृद्धि की इस महत्त्वपूर्ण घोषणा से संबंधित अधिसूचना भी जारी की गई थी। डूटा द्वारा यूजीसी की ओर से प्रस्तुत मसौदा सेवा शर्तों के नियमों को लेकर कहा गया है कि बिना वेतनमान में संशोधन के कोई नियम लागू नहीं होना चाहिए। शिक्षक संघ ने इस विषय में शिक्षक अधिकारों व उनकी अपेक्षाओं को सर्वोपरि बताया।
कॉलेजों के स्तर पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन ने शिक्षकों में बढ़ते असंतोष को जगजाहिर कर दिया है और अब साफ हो गया है कि नीतिगत अस्पष्टताओं व एकतरफा और अन्यायपूर्ण निर्णयों के कारण वित्तीय असुरक्षाओं से प्रेरित प्रयासों को शिक्षक स्वीकार नहीं करेंगे। डूटा की ओर से गुरुवार को आयोजित यह धरना 7 मार्च 2025 को यूजीसी में आयोजित धरने के बाद आयोजित दूसरा धरना रहा। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के 50 से अधिक कॉलेजों जिसमें हिन्दू कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज फॉर वुमन आदि के 3000 से अधिक शिक्षक इसमें शामिल हुए। डूटा नेताओं ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया है कि पीएचडी/एमफिल के लिए अग्रिम वृद्धि एक स्थापित अधिकार है, और इसे कमजोर करने की कोई भी कोशिश स्वीकार्य नहीं है। उनका कहना था कि इस तरह का कदम शैक्षिक क्षेत्र में उच्च योग्यता प्राप्त व्यक्तियों को आकर्षित करने में बाधक होगा, जिससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर पड़ेगा। विरोध करने वाले शिक्षकों ने पदोन्नति के लिए पूर्व सेवा की गिनती की मांग की और दिल्ली सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएस) के अधिग्रहण के कदम को भी सिरे से खारिज किया। डूटा ने साफ किया कि दिल्ली सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए यूसीएमएस की स्वातत्ता व अखंडता को बनाए रखने में सहयोग करे। डूटा ने शिक्षकों के हितों की रक्षा करने हेतु अपनी संकल्प को दोहराया और स्पष्ट किया कि जब तक समाधान नहीं होगा, संघर्ष जारी रहेगा।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours