पानीपत पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, सभी की लगाई सामूहिक अर्जी

Estimated read time 1 min read

पानीपत, पहली बार पानीपत पहुंचे बागेश्वर धाम से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शनों को पानीपत समेत आसपास के कई जिलों के श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कुछ श्रद्धालुओं को दर्शन पाने के चक्कर में हल्की चोट भी लगी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पहली यात्रा में किसी का पर्चा नहीं पढ़ा और सामूहिक रूप से सबकी हाजिरी बागेश्वर सरकार को लगाई। पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्रद्धालुओं के उत्साह को देखकर खुद को नहीं रोक पाए और मंच पर आते ही सबको कहा अरे पानीपत के पागलों।

भारत में रहना है तो सीताराम कहना ही होगा

दरसल अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण मंच और समस्त पूर्वांचल समाज पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में पानीपत स्थित सेक्टर -25 के सर्कस ग्राउंड में श्री राम कथा के समापन समारोह कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार शाम हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर कोई सनातनी पर सवाल उठाएगा, तो उसको उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज से हर सनातनी के दुख बालाजी महाराज के हुए। उन्होंने कहा कि जितने यहां पर हनी अल्लाहहुला वाले, फूंक लगाते हैं। अब उनकी ठठरी और गठरी बांधी जाएगी। भारत में रहना है तो सीताराम कहना ही होगा।

पर्चे के चक्कर में आए, हमने हनुमान जी की चर्चा पकड़ाई

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं की तरफ देखते हुए कहा कि तुम यहां पर्चा के चक्कर में आए थे कि गुरु जी पर्चा बनाएंगे और बाप का नाम बताएंगे। लेकिन हम तुमसे ज्यादा बदमाश निकले। तुम पर्चा के चक्कर में आए और हमने बालाजी की चर्चा पकड़ा दी ।क्योंकि पर्चा से कुछ लोगों का भला होना है और हनुमान जी से सभी का भला होना है। उन्होंने अनुरोध किया कि आप किसी धर्मगुरु के पास मत जाइए।

एक बार फिर कथा सुनाने पानीपत आऊंगा-

पानीपत में एक बार फिर कथा सुनाने आऊंगा। बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने श्रद्धालुओं से क्षमा मांगते हुए कहा कि आज समय का अभाव है ,लेकिन मैं एक बार पानीपत फिर आऊंगा और आपको कथा सुनाऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरे हिंदुओं तुम जात-पात में मत बंटना ।अब समय भागने का नहीं है ,जागने का है। जब दिया ही नहीं रहेगा, तो बाती का क्या करोगे ? अगर धर्म ही नहीं बचेगा, तो जाति का क्या करोगे?

चढ़ावे के पैसे से बेटियों का विवाह करा रहे-

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 1 मार्च से 8 मार्च तक बागेश्वर धाम पर 108 बेटियों का सामूहिक विवाह है। हर बेटी को एक-एक मोटरसाइकिल दी जा रही है। बागेश्वर धाम ऐसा धाम है, जहां के चढ़ावे से मंदिर का निर्माण नहीं, बल्कि बेटियों का विवाह करवाया जाता है । उन्होंने हंसते हुए कहा कि पानीपत वालों अपना ध्यान रखना। हंसा करो और हंसाया करो। बागेश्वर धाम तुम्हारे बाप का है, आया- जाया करो। इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सभी की सामूहिक अर्जी लगाई ।उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से बुलवाया कि हे बागेश्वर प्रभु, हे बालाजी महाराज, हे सन्यासी बाबा , हे कलयुग के राजा। हमारी अर्जी सुनो। हम पर कृपा करो। आपकी जय हो। हम आपके चरणों के दास है। परंतु हमारी अर्जी सुनो ।हम पर कृपा करो। हमारे घर अपनी सेना भेजो। आपकी जय हो ।पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सभी आयोजक और प्रशासन बहुत अच्छे से काम कर रहे है ।सबका साधुवाद। समय का अभाव होने की वजह से वह किसी आयोजन के घर नहीं जा पाए ।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours