नई दिल्ली 27 जुलाई : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने गत वर्ष 2024 में आज 27 जुलाई को राजेन्द्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में सीवर के बैकलैश से भरे पानी में डूब कर अकाल मृत्यु के शिकार हुए सिविल सेवा के तीन छात्रों के साथ ही पटेल नगर में सड़क पर लटके तार से बिजली करंट खा कर मृत छात्र को श्रद्धांजली अर्पित की है।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कह है की अरविंद केजरीवाल सरकार की अपराधिक लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के चलते गत वर्ष 2024 दिल्ली में नालों एवं सीवरों की बिल्कुल सफाई नही हुई और सिविल सेवा के इन 4 प्रतिभावान छात्रों नवीन दलविन, श्रेया यादव, तान्या सोनी एवं नीलेश राय के साथ ही लगभग 50 छोटी बड़ी उम्र के नागरिकों की जाने जलभराव में डूबने से हुई।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने 2025 चुनाव घोषणा पत्र में दिल्ली वालों से वादा किया था की हम जलभराव रोकने के लिए गम्भीरतापूर्वक काम करेंगे और हमे संतोष है की हमारी सरकार ने जलभराव को कम से कम होने दिया है।
श्री सचदेवा ने कहा है की भाजपा की दिल्ली सरकार ने गत वर्ष राजेन्द्र नगर, पटेल नगर, मोती नगर, बुराड़ी, किराड़ी आदि में हादसों की पुनरावृति रोकने का संकल्प लिया था और हमे गर्व है की जहां गत वर्ष दिल्ली में जलभराव में 50 सेमिनार अधिक जानें गईं थी इस वर्ष सरकार की सतर्कता से कोई हादसा नही हुआ है।
+ There are no comments
Add yours