दिल्ली बीजेपी नेताओं ने झुग्गी वासियों से सीधे संवाद के लिए दिल्ली के 1194 झुग्गी क्लस्टरों में किया रात्रि प्रवास

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर : दिल्ली बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता आज प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली के 1194 झुग्गी क्लस्टरों में झुग्गी वासियों से सीधे संवाद के लिए रात्रि प्रवास संवाद (रात्रि में ठहरने की वार्ता) में शामिल हुए।

नेताओं का यह रात्रि प्रवास कार्यक्रम दिल्ली बीजेपी के गत 5 माह से चल रहे अभियान झुग्गी विस्तार अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत पार्टी ने झुग्गी विस्तारकों और झुग्गी पालकों की नियुक्ति की है।

प्रदेश महामंत्री एवं इस अभियान के संयोजक श्री विष्णु मित्तल ने बताया कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा आज राजीव कैम्प, कृष्णा मार्केट झिलमिल, पूर्वी दिल्ली में रात्रि प्रवास कर रहे हैं और इसके अलावा लगभग 1194 झुग्गी क्लस्टरों में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता झुग्गीवासियों से रात्रि भोजन संवाद में मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान भी उन्ही से समझेंगे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम आराम बाग पहाड़गंज, नेता प्रतिपक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता बादली इंडस्ट्रियल एरिया में , सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी वी पी कैम्प तुगलकाबाद, श्री योगेन्द्र चंदोलिया एच एम बी झुग्गी में , श्रीमती कमलजीत सहरावत ने मटियाला गोयला डेयरी, श्री प्रवीण खंडेलवाल ने श्रीराम चौक वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में , सुश्री बांसुरी स्वराज ने बिंदुसार कैम्प ग्रेटर कैलाश में , प्रदेश महामंत्री श्री विष्णु मित्तल ने जे जे कैम्प आनन्द विहार में, भाजपा नेता सरदार अरविंदर सिंह लवली ने चंद्रपुरी झुग्गी बस्ती में , राष्ट्रीय मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने श्याम नगर झुग्गी राजौरी गार्डन में, जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी श्री आशीष सूद ने जे जे कॉलोनी पंखा रोड में , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हर्ष वर्धन ने सफेदा बस्ती जे जे कैंप कृष्णा नगर में और श्री आदेश गुप्ता ने फ्लाइंग क्लब डीआईडी में , पूर्व सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह ने बी आर कैंप तीन मूर्ति में और श्री रमेश बिधूड़ी ने कर्पूरी ठाकुर कैंप में रात्रि प्रवास किया।

भाजपा नेता श्री कैलाश गहलोत ने सीआईएसएफ कैम्प बिजवासन में, विधायक श्री अभय वर्मा ने हरिजन बस्ती सोनिया कैम्प मंडावली में, श्री ओमप्रकाश शर्मा ने न्यू संजय अमर कॉलोनी में, श्री मोहन सिंह बिष्ट ने सी.के.जे. बस्ती सीलमपुर में, श्री जितेन्द्र महाजन कलस्टर नंबर 7 लाल बाग झुग्गी में, श्री अनिल बाजपेयी ने चन्दरपुर जे जे कॉलोनी में, भाजपा नेता श्री करतार सिंह तंवर ने संजय सिंह कॉलोनी मेहर चन्द्र हाउस, श्री राजकुमार आनंद ने बलजीत नगर में, नेता प्रतिपक्ष श्री सरदार राजा इकबाल सिंह ऑटरम बस्ती, श्री जयभगवान यादव ने शाहबाद डेरी में, कार्यालय मंत्री श्री बृजेश राय ने संजय बस्ती तीमारपुर और सह कार्यालय मंत्री श्री अमित गुप्ता मजनू का टीला कलस्टर में रात्रि प्रवास किया।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा पहला दल है जिसके नेता गत 5 माह से दिल्ली के सभी झुग्गी क्लस्टरों में लोगों से खासकर युवाओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को और उसके समाधान को उन्ही से समझ रहे हैं।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि झुग्गी विस्तारक के रूप में कार्यरत हमारे कार्यकर्ताओं के माध्यम से हमने झुग्गी क्लस्टर वासियों की जीवन समस्याओं को समझा है, उनमे हम भागीदार हैं और दिल्ली में आने वाली भाजपा सरकार डयूसिब के माध्यम से इनका जीवन आसान करेगी।

श्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि जनसंघ संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तक हमारा नेतृत्व अंत्योदय भाव को समर्पित रहा है, फरवरी 2025 में जो भाजपा सरकार दिल्ली में बनेगी वह झुग्गी में रहने वाले अंतिम व्यक्ति की अंत्योदय भाव से सेवा करेगी।

श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि हमने अपने झुग्गीवासियों से केवल वोट का नहीं बल्कि उनके पारिवारिक जीवन में बदलाव लाने का उनके बच्चों को सुशिक्षित करने का रिश्ता जोड़ा है।

सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि भाजपा झुग्गी क्लस्टरों को उजाड़ने में नही संवारने में विश्वास करती है और हमारी आने वाली सरकार झुग्गी बस्तियों में स्वच्छता सुनिश्चित करने को अलग विभाग बनायेगी।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours