संसद के द्वार पर ढ़ोल नगाड़े की ताल, प्रदेश एवं जिला कार्यालयों पर आतिशबाज़ी की रौनक दिखी एवं विजय जुलूस भी निकाले गये
नई दिल्ली 7 जून : एन.डी.ए. गठबंधन द्वारा आज श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः अपना नेता चुने जाने के बाद उनका लगातार तीसरी बार भारत का प्रधान मंत्री बनाना निश्चित होने के बाद आज दिल्ली भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 का विजयोत्सव मनाया।
आज जब संसद परिसर में एन.डी.ए. बैठक में श्री नरेन्द्र मोदी को गठबंधन का नेता एवं प्रधान मंत्री पद का दावेदार चुने जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ढ़ोल नगाड़ा वादकों के साथ रेडक्रास भवन के सामने संसद भवन के प्रवेश द्वार पर एकत्र हुऐ और नाच गा कर एवं मिठाई बांट कर खुशियाँ मनाई।
शाम लगभग 7 बजे प्रदेश कार्यालय को रोशनी से जगमगाया गया और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद श्री योगेन्द्र चंदोलिया एवं सुश्री बांसुरी स्वराज के साथ आतिशबाज़ी का आनंद लिया।
इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली एवं देश में हर ओर प्रसन्नता का वातावरण है और लोग श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री पद की शपथ लेते देखने के लिए आतुर हैं।
श्री सचदेवा ने कहा कि तीसरी बार प्रधान मंत्री बन रहे नरेन्द्र मोदी जी ने देश दुनिया में भारत को नई गौरवमेयी पहचान दी है। आज भारत का हर व्यक्ति श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को विश्व गुरू के साथ ही विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते देखना चाहता है।
चाँदनी चौक संसदीय क्षेत्र से विजयी श्री प्रवीण खंडेलवाल ने लाल किला से अजमेरी गेट तक विजय जुलूस निकाला जिसमें केशवपुरम जिलाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र गोयल एवं चाँदनी चौक जिलाध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह के आलावा हजारों कार्यकर्ता शामिल हुऐ जिन्होने गौरीशंकर मंदिर एवं अजमेरी गेट चौक पर आतिशबाजी भी की।
नई दिल्ली से विजयी सांसद सुश्री बाँसुरी स्वराज के साथ कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली के जिलाध्यक्ष श्री राजीव राणा के नेतृत्व में हौजकाज़ मार्किट में तो करोलबाग जिलाध्यक्ष श्री सुनील कक्कड़ के नेतृत्व में मोती नगर मैट्रो स्टेशन के पास आतिशबाज़ी के साथ विजयोत्सव मनाया।
पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री हर्ष मल्होत्रा, मयूर विहार जिलाध्यक्ष श्री विजेन्द्र धामा एवं शाहदरा जिलाध्यक्ष श्री संजय गोयल के साथ कार्यकर्ताओं ने कल्याणपुरी एवं लक्ष्मी नगर में आतिशबाज़ी के साथ मोदी जी का विजयोत्सव मनाया।
उत्तर पश्चिम सांसद श्री योगेन्द्र चंदोलिया ने उत्तर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सत्यनारायण गौतम के साथ डी.सी. चौक रोहिणी पर एवं बाहरी दिल्ली जिलाध्यक्ष श्री राम सिया शरण के साथ मंगोलपुरी में विजय पर्व आतिशबाज़ी की।
पश्चिम दिल्ली से सांसद श्रीमति कमलजीत सहरावत ने जिलाध्यक्षों श्री रमेश शौखंदा एवं श्री चंद्र पाल बख्शी के साथ सेक्टर 19 द्वारका एवं जिला कार्यालय जनकपुरी में कार्यकर्ताओं के साथ विजयोत्सव मनाया।
दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने महरौली जिलाध्यक्ष श्री रणवीर तंवर के साथ जिला कार्यालय छतरपुर एवं दक्षिण दिल्ली जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार चौटाला के साथ ओखला फेज 1 में अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाज़ी करके एवं ढ़ोल ताशे बजा कर पुनः प्रधान मंत्री बनने पर श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी।
विजय उत्सव व्यवस्था में दिल्ली भाजपा नेता श्री विष्णु मित्तल, श्री अभय वर्मा, श्रीमती योगिता सिंह, श्री गजेन्द्र यादव, श्री विनय रावत, श्रीमती लता गुप्ता, श्री सुनील यादव, श्री सागर त्यागी, श्री अनीस अब्बासी, श्री कुलजीत सिंह चहल, श्रीमति सारिका जैन, श्रीमती सोना कुमारी, श्री नरेश एरोन, श्री किशन शर्मा, श्री सतीश गर्ग, डॉ सुमित भसीन, श्री पंकज जैन, श्री इम्प्रीत सिंह बख्शी, श्री विक्रम बिधूड़ी, श्री बृजेश राय, श्री अमित गुप्ता, श्री पंकज जैन, श्री विक्रम मित्तल, श्री भूपेन्द्र गोठवाल सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours