दिल्ली भाजपा ने पत्रकारों के साथ मनाया होली मंगल मिलन

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली 22 मार्च : दिल्ली भाजपा मीडिया विभाग के द्वारा आज पत्रकारों के साथ प्रदेश कार्यालय परिसर में विशेष होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, संगठन महामंत्री श्री पवन राणा, सांसद एवं प्रत्याशी श्री मनोज तिवारी, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी सुश्री बाँसुरी स्वराज, चांदनी चौक से प्रत्याशी श्री प्रवीण खंडेलवाल, जम्मू-कश्मीर सह प्रभारी श्री आशीष सूद, विधायक श्री विजेन्द्र गुप्ता, श्री मोहन सिंह बिष्ट, श्री अजय महावर, श्री अभय वर्मा एवं श्री अनिल बाजपेई, निगम में उपनेता श्री जय भगवान यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष, मंत्री, प्रवक्ता, मोर्चा अध्यक्ष आदि सम्मलित हुए।

मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर एवं मीडिया रिलेशन विभाग प्रमुख श्री विक्रम मित्तल द्वारा संयोजित होली मिलन समारोह में श्री प्रवीण शंकर कपूर ने मंच से सभी गणमान्य पत्रकारों एवं पार्टी नेताओं का स्वागत किया और गुलाल अबीर लगा कर एवं फूल वर्षा करके स्वागत किया।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने सभी को होली की शुभकामनाऐ देते हुऐ कहा होली वैमनस्य भुला कर पारस्परिक प्रेम सौहार्द बढ़ाने का पर्व है। उन्होने कहा की आज हम सब राष्ट्र विकास में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास रंगों को अपनाने का संकल्प लेते हैं।

सांसद श्री मनोज तिवारी के होली गीतों ने पत्रकारों का मन मोह लिया, सुश्री बाँसुरी स्वराज ने अपने भजन से रिझाया तो विधायक श्री अजय महावर ने गीत गा कर होली के रंग बिखारे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours