नयी दिल्ली ( सुधीर सलूजा / सानिध्य टाइम्स) दिल्ली विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने आज आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित पावन श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में आध्यात्मिक यात्रा की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शोभा विजेंद्र भी उनके साथ उपस्थित रहीं।
श्री गुप्ता ने भगवान वेंकटेश्वर के चरणों में पूजा-अर्चना एवं पुष्पांजलि अर्पित की तथा divine आशीर्वाद की कामना की। इस दौरान दंपत्ति ने पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया और इस देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक पर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
दर्शन के उपरांत संक्षिप्त बातचीत में श्री विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “इस पावन मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करना एक अत्यंत विनम्र अनुभव है। इस स्थान की दिव्य ऊर्जा आत्मिक शांति प्रदान करती है।”
यह यात्रा न केवल अध्यक्ष महोदय की गहरी आध्यात्मिक भावना को दर्शाती है, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के प्रति उनके सम्मान को भी प्रकट करती है।
+ There are no comments
Add yours