दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने लोधी गार्डन में योग दिवस समारोह में लिया भाग

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली (सुधीर सलूजा/ सानिध्य टाइम्स) दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित लोधी गार्डन में आयोजित एक विशेष योग सत्र में भाग लिया। यह सत्र आयुष मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य, आत्मचिंतन और एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने आम लोगों को भारत की इस प्राचीन विरासत के वैश्विक उत्सव पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग ऋषियों का ऐसा अमूल्य उपहार है, जो सम्पूर्ण स्वास्थ्य और संतुलित जीवन के माध्यम से मानवता को सशक्त करता है।

योगा के विशेष सत्र मे भाग लेने वाले लोगो को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि एक अनुशासित जीवनशैली है, जो आंतरिक जागरूकता को विकसित करती है और शरीर, मन और आत्मा के बीच सामंजस्य स्थापित करती है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान और सराहना प्राप्त हुई है, जिससे यह वैश्विक कल्याण का आंदोलन बन गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे योग को अपनाकर एक अधिक स्वस्थ और जागरूक जीवन की ओर अग्रसर हों।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि इस योग दिवस पर एक संकल्प लें — “योग करें, स्वस्थ रहें, जागरूक रहें।” उन्होंने योग को जन-जन तक पहुँचाने के लिए आयुष मंत्रालय के प्रयासों की भी सराहना की। साथ ही, उन्होंने सामूहिक जागरूकता और भागीदारी की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हम सब मिलकर योग के शाश्वत ज्ञान पर आधारित एक स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours