नई दिल्ली, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मध्य प्रदेश में 144,छत्तीसगढ़ में 30 और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने फिर से सरकार बनाने के लिए कमर कस ली है। पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है, लेकिन पार्टी ने 6 विधायकों की टिकट काट दी। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ क्षेत्र में असंतोष था।जारी सूची के मुताबिक डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से टिकट दिया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सीतापुर से अमरजीत भगत, खरसिया से उमेश पटेल, कोरबा से जय सिंह अग्रवार और सक्ती से डॉ. चंदन दास महंत को प्रत्याशी बनाया है। आरंग से कांग्रेस ने शिवकुमार डहरिया, डोंडी लोहरा से अनिला भेंडिया, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, साजा से रविंद्र चौबे, नवागढ़ से गुरु रुद्र कुमार, पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी, कर्वधा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा और डोंगागढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल को टिकट दिया है।
पार्टी ने चित्रकोट से सांसद दीपक बैज को टिकट दिया है। कांग्रेस ने राजनंदगांव से गिरिश देवांगन, डोंगार गांव से दलेश्वर साहू, खुज्जी से भोला राम साहू, मोहला मानपुर से इंद्रशाह मंडावी, अंतागढ़ से रुप सिंह पोटई, भानुप्रतापपुर से सवित्री मंडावी, कांकेर से शंकर ध्रुव, केशकाल से संतराम नेताम, कोंडागांव से मोहन लाल मरकाम और नारायणपुर से चंदन कश्यप को उम्मीदवार बनाया है। बस्तर से लखेश्वर बघेल, दंतेवाड़ा से के. छविंद्र महेंद्र कर्मा, बीजापुर से विक्रम मंडावी और कोंटा से कवासी लखमा को टिकट मिला है।
+ There are no comments
Add yours