नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की कांग्रेस नेतृत्व ने आज अपने महाराष्ट्र के नेता पृथ्वीराज चव्हाण से जानबूझकर एक ब्यान दिलवा कर अरविंद केजरीवाल को गठबंधन की संभावना का संदेश भिजवाया है।
असल में “आप” एवं कांग्रेस ए एंड बी टीम हैं और इस वक्त दोनों के नेता जानते हैं की उनका दिल्ली में कोई राजनीतिक आधार नही है।
दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तरह दोनों विधानसभा में भी गठबंधन चाहते थे पर सीट बटवारे पर बात बिगड़ गई और दोनों ने अपने 70 – 70 प्रत्याशी घोषित कर दिये जो सब अब अरविंद केजरीवाल सहित चुनाव लड़ने से घबरा रहे हैं।
दिल्ली में कांग्रेस के नूरा कुश्ती करते नेता सामने आ कर गठबंधन मांगने से डर रहे थे तो आज कांग्रेस नेतृत्व ने पृथ्वीराज चव्हाण से ब्यान दिलवा कर अरविंद केजरीवाल को संदेश भेज दिया और अब कुछ ही दिनों में दोनों दल 35 – 35 का समझौता कर नामांकन करेंगे।
+ There are no comments
Add yours