मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री देंगे मतदाताओं के द्वार पर दस्तक

Estimated read time 1 min read

12 मई को घर-घर जाकर देंगे मोदी जी का संदेश

करनाल , मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल 12 मई को पैदल जाकर मतदाताओं के द्वार पर दस्तक देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लेकर उन्हें भारी मतों से जिताने का आशीर्वाद भी लेंगे। करनाल संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और करनाल विधानसभा के प्रत्याशी एवं सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह अब गांव-गांव सहित शहरी क्षेत्र में बूथ स्तर तक मतदाताओं के बीच पहुंचेंगे। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा संसदीय क्षेत्र व विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। घर-घर संपर्क अभियान के तहत दोनों दिग्गज नेताओं ने डोर-टू-डोर संपर्क करने की योजना बनाई है। वे अधिक से अधिक मतदाताओं से मिल कर मोदी का संदेश देने का प्रयास करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल अपने सघन जनसंपर्क के तहत 12 मई को घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के घेघड़ीपुर, असंध विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर, करनाल विधानसभा के डबरी, इंद्री विधानसभा केउचाना तथा नीलोखेड़ी विधानसभा के सुल्तानपुर गांव में बूथ स्तर पर सघन जनसंपर्क अभियान करेंगे। वहीं पानीपत जिले में 11 मई को इसराना विधानसभा के गांव गवालड़ा, समालखा विधानसभा के गांव नारायणा, पानीपत ग्रामीण विधानसभा के गांव बुड़शाम और पानीपत शहर के वार्ड-15 में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे।
इस बीच वह लोगों के बीच जाकर अपनी बात कहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लालचुनावी रणनीति के कुशल प्रबंधक हैं। इसी के बीच करनाल विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने हलके में बूथ स्तर पर सघन संपर्क करेंगे। मुख्यमंत्री मतदाताओं के दरवाजे पर पहुंचकर कर उनसे अपनी बात कहेंगे। वे मॉडल टाउन छोटी वाल्मीकि बस्ती, सेक्टर-6 स्थित शिव मंदिर, मानव उत्थान सेवा समिति सेक्टर-8, सेक्टर-9 कृष्ण कृपा धाम, गोल्डन मूमेंट सेक्टर-12, पुरानी सब्जीमंडी, वैष्णो माता मंदिर वाली गली शास्त्री नगर शिव कॉलोनी, गली नंबर-1 भगवान विश्वकर्मा मंदिर शिव कॉलोनी, सैनी कॉलेनी मॉडल टाउन, पंजाबी धर्मशाला सेक्टर-9, हनुमान मंदिर प्रेम नगर, गर्वित पैलेस मेन काछवा रोड पुंडरक बस स्टैंड पर डोर टू डोर मतदाताओं के बीच पहुंचेंगे।
सरकार की उपलब्धियों से कराएंगे अवगत
इस विशेष अभियान के तहत दोनों दिग्गज नेता मतदाताओं को सरकार की उपलब्धियों और पारदर्शिता से अवगत कराएंगे। बिना खर्ची, बिना पर्ची के तहत युवाओं को रोजगार देना भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। समान विकास का मुद्दा भी भाजपा को दूसरे दलों से अलग करते हुए पहली पंक्ति में लेकर आ रही है। ग्रामीण विकास को लेकर भी भाजपा नेता चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। दावा है कि किसी भी गांव में एक भी गली कच्ची नहीं है और न ही कहीं पर जलभराव जैसी स्थिति है। खेत के कच्चे रास्तों को पक्का कर बड़ी सौगात भाजपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों को दी गई है।
ग्रामीणों को मिला मालिकाना हक
भाजपा शासनकाल से पहले गांव में लाल डोरे के अंदर मालिक का जमीन का मालिकाना हक का कोई कागज नहीं मिलता था। इस भूमि पर कोई बैंक लोन आदि की सहूलियत भी नहीं दे पाता था। मनोहर लाल ने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए लाल डोरा क्षेत्र में रजिस्टरी का प्रवधान किया है। अब ग्रामीण इस भूमि के कागज में भी मालिक बना चुके हैं। इसपर बैंक आदि से लोन की भी व्यवस्था हो चुकी है। इस तरह की भूमि पर मालिकाना हक को लेकर भी गांवों में झगड़े होते थे जा अब बंद हो चुके हैं।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours