समाज के हर वर्ग के साथ वार्तालाप करती दिखाई दे रहीं है भाजपा की कमलजीत सहरावत

Estimated read time 1 min read

क्षेत्र में तमिल समुदाय सहित सारे समुदाय मेरे लिए समान प्राथमिकता रखते हैं: कमलजीत सहरावत

पश्चिमी दिल्ली, भाजपा से लोकसभा चुनाव में पश्चिम दिल्ली की प्रत्याशी, कमलजीत सहरावत ने पोंगल त्योहार के मौके पर पश्चिमी दिल्ली स्थित जे जे कॉलोनी के सीतला माता मंदिर के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा की जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगोली के महत्व को न सिर्फ समझा परंतु पूरे देश के सामने रखा और ‘काशी तमिल संगमम’ के माध्यम से एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को आगे बढ़ाया, वह भाजपा की सोच को दर्शाता है।

भारत की पहचान को आध्यात्मिक मान्यताओं में निहित देखते हुए श्रीमती सहरावत ने कहा कि पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले तमिल समुदाय सहित सारे समुदाय उनकी प्राथमिकता हैं और सांसद बनने पर वह उसी प्रकार उनके लिए निर्णायक भूमिका निभाती रहेंगी जिस प्रकार सबके आदर्श प्रधान मंत्री मोदी राष्ट्रीय स्तर पर करते हैं।

श्रीमती सहरावत ने कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं से मिलकर उनके आशीर्वाद लिए और सीतला माता मंदिर की विशेषता को समझा।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours