नई दिल्ली ,भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें 195 प्रत्याशियों के नाम है। 34 राज्य एवं केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ेंगे। 28 महिलाओं को टिकट ,50 वर्ष से कम आयु के 47 नवयुवकों को उम्मीदवार घोषित किया गया। 27 दलित उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है । गुजरात से 15 उम्मीदवार है। यूपी से 51 उम्मीदवारों का ऐलान, दिल्ली से पांच उम्मीदवारों का ऐलान, जम्मू कश्मीर से दो, उत्तराखंड से तीन, अरुणाचल प्रदेश से दो, गोवा से एक ,मध्य प्रदेश से 24, असम से 11, पश्चिम छत्तीसगढ़ से 11 ,बंगाल से 20, त्रिपुरा 1, अंडमान-निकोबार से 1,राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9 और दमन दीव से 1 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं । वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गांधीनगर से अमित शाह , उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल ,नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज , जम्मू से जुगल किशोर शर्मा, पोरबंदर से मनसुख मांडविया , नोएडा से डॉक्टर महेश शर्मा, मथुरा से हेमा मालिनी ,आगरा से एसपी सिंह बघेल, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, खीरी से अजय मिश्रा, लखनऊ से राजनाथ सिंह ,अमेठी से स्मृति ईरानी, गोरखपुर से रवि किशन आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव , बस्ती से हरीश द्विवेदी, अलवर से भूपेंद्र यादव उम्मीदवार होंगे।
+ There are no comments
Add yours