नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जल्द ही जारी कर सकती है,सूत्रों के अनुसार करीब 100 उम्मीदवारों की होगी पहली सूची,पहली सूची में ज्यादातर वो सीटें होंगी जिनमें भाजपा 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में हार गई थी,इसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब व तेलंगाना की लोकसभा सीटे भी शामिल हैं।
पार्टी की योजना है कि कमजोर सीटों पर जल्द से जल्द (चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले) उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाए, ताकि उम्मीदवारों को तुरंत मैदान में उतारा जा सके और उन्हें ज्यादा तैयारी करने का मौका मिल सके।
इसी क्रम में बीजेपी हेडक्वार्टर में अहम बैठक बुलाई गई थी, बैठक में जे पी नड्डा के नेतृत्व में सभी लोकसभा प्रभारियों व सह- प्रभारियों की हुई। हाईलेवल मीटिंग में अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ सहित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कोर कमेटी के अन्य नेता शामिल हुए।
+ There are no comments
Add yours