नुक्कड नाटक, पपेट शो,मैजिक शो, कवि गोष्ठी, म्यूजिक बैंड, फ्लैश मोब के माध्यम से विकास का संदेश जन-जन तक पहुंचाएगी भाजपा

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली 19 अप्रैल : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आज पार्टी के दिल्ली में लोकसभा चुनाव हेतू बनाये गये नुक्कड़ नाटकों का मीडिया ट्रायल शो मीडिया कर्मियों के साथ देखा।

इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति प्रमुख श्री अजय महावर, सह प्रमुख श्रीमति योगिता सिंह एवं श्री गजेंद्र यादव, मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर एवं श्री विक्रम मित्तल के आलावा नुक्कड़ नाटक समिति के प्रमुख सदस्य श्री अनुज शर्मा के साथ ही अनेक पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया की नुक्कड नाटकों के साथ ही पपेट शो, मैजिक शो, कवि गोष्ठी, म्यूजिक बैंड, फ्लैश मोब के माध्यम से जहाँ एक ओर प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की जनहितकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनता के बीच ले जायेंगे तो वहीं अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार एवं कुशासन की भी पोल खोलेंगे।

श्री सचदेवा ने कहा है की नुक्कड़ नाटक समाज के हर वर्ग को प्रभावित करता है और दिल्ली एक कसमोपोलिटन महानगर है इसलिए हम इस बार नाटकों के कुछ शो अंग्रेजी एवं प्रादेशिक भाषाओं में भी रख रहे हैं। यह सांस्कृतिक अभियान 1 मई को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिती में प्रारम्भ होगा।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया की इससे पूर्व रविवार 21 अप्रैल को दिल्ली के आई.जी.आई. स्टेडियम में हम एक भव्य समारोह मंदिर प्रकोष्ठ के माध्यम से कर रहे जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक श्री हंसराज रघुवंशी अपनी प्रस्तुति देंगे और विकसित भारत का संदेश दिया जायेगा।

नुक्कड़ नाटक समिति के प्रमुख सदस्य श्री अनुज शर्मा ने बताया की नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा बनाई 163 टीमें जिनमे अनेक रामलीलाओं से जुड़े कलाकार भी है इन नुक्कड नाटकों के 1 मई से 23 मई के बीच दिल्ली में 8 हजार से अधिक शो प्रस्तुत करेंगे जिनका मुख्य फोक्स बड़े बाजारों के साथ ही अंधिकृत कॉलोनियों, स्लम बस्तियों, गांवों आदि के लोगों के बीच पार्टी का संदेश लेकर जाने पर रहेगा।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours