भाजपा विकास के दम पर लगातार तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी: महीपाल ढांडा

Estimated read time 1 min read

पानीपत: 13 सितंबर, 2024, पानीपत ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने कहा है कि भाजपा विकास के दाम पर प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। ढांडा आज ज्योति कालोनी, विकास नगर, राधा विहार, परशु राम कालोनी, गीता कालोनी, वधावा राम कालोनी, न्यू रमेश नगर, देश राज कालोनी में जन संपर्क करते हुए लोगों से कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बराबर रूप से विकास ही भाजपा की पहचान है। ढांडा ने कहा कि कांग्रेस के राज में दो – तीन जिलों का ही विकास किया गया बाकि प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मैं जब विधायक बना तो पानीपत ग्रामीण विधानसभा की गलियों, सड़कों, पानी की निकासी, पीने के पानी की सप्लाई की व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई थी। विधायक बनने के बाद पानीपत ग्रामीण की कालोनियों में 280 किलो मीटर लंबी सीवर लाइन का नेटवर्क हमने दिया। इसके साथ ही 62 हजार पीने के पानी के नए कनेक्शन 135 करोड़ रु की लागत से हमने बाहरी कालोनियों में देने का कार्य किया। हमारी सरकार ने हर क्षेत्र का समान रूप से विकास किया। हमारी सरकार ने इस विधान सभा में 60 से अधिक सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया है। इसके साथ ही 30 नए पार्कों का निर्माण करके पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहयोग किया है। ढांडा ने कहा कि यह सरकार बिना पर्ची, बिना खर्ची की है। पिछले दस साल में लाखों युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे तीसरी बार उन्हें भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में भेजने का कार्य करें, ताकि हम सब मिलकर विकास के और नए आयाम स्थापित कर सकें। इस अवसर पर ईश्वर प्रजापति,अनिल मराठा, अमित रोहिला, अरबिंद शर्मा, मास्टर भीम सिंह, किरण शर्मा, रामपाल राणा, सतपाल प्रजापति,बिल्लू प्रजापति, शम्भू कश्यप, नवीन कुच्छल , नारायण गुज्जर, अशोक रोहिल्ला,धर्मेंद्र इंशा,
जितेंद्र, सुभाष आदि मौजूद रहे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours