समालखा 9 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से आमजन की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करवाने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक का अहम योगदान है।
यह बात भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने शनिवार को समालखा खंड के गांव मनाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बिना रूकावट के आमजन को योजनाओं का लाभ मिले,यही विकसित भारत की पहचान हैै।
डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से ग्रामीणो की समस्याओं के समाधान के लिए सभी विभाग गांव-गांव पहुंच रहे हैं। किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए उसके नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी होता है। ऐसे में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक देशवासी के सहयोग की आवश्यकता है।
डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव दर गांव अपने लक्ष्य को पूरा कर रही है और इसमें सभी अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह या तो स्वयं उपस्थित रहे या अपने अधीनस्थ अधिकारी को इस विकसित भारत यात्रा में जरूर भेजें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने गांव मनाना में और जिला महामंत्री कृष्ण छोकर ने गांव पट्टी कल्याण में उपस्थित जनसमूह को संकल्प शपथ भी दिलवाई और लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। मनाना गांव में सैंकड़ों ग्रामीणों और महिलाओं ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी सुना। इस मौके पर भाजपा नेता संजय छोक्कर,भाजपा के जिला महामंत्री रविंद्र भाटिया, एसडीएम समालखा अमित कुमार, बीडीपीओ नितिन यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours