पंचकूला (सुधीर सलूजा / सानिध्य टाइम्स ) बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 26 मई को दूसरी बार पदयात्रा शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इसका मकसद भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए समाज से जुड़े लोगों को आंदोलित करने का है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होगा तब तक हम आंदोलन नहीं करेंगे , लोगों को आंदोलित करेंगे। आंदोलन अस्थिर है, आंदोलित स्थिर है। 10 दिन की पदयात्रा का एक उद्देश्य है कि भारत हिंदू राष्ट्र हो जाए । दूसरा उद्देश्य है कि बड़े-बड़े अमीर लोग तो हमसे मिल लेते हैं। लेकिन दीन- हीन, ग्रामीण हमसे नहीं मिल पाते। किराया न होने की वजह से बागेश्वर धाम नहीं आ पाते, तो हमने निर्णय किया है कि पैदल चलकर गांव-गांव ,घर-घर जाकर हम उनको गले लगाएंगे। पदयात्रा के दौरान पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गरीबों से मिलकर उनका हाल जानेंगे। इस बार उनकी पदयात्रा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगी।
बाबा बागेश्वर ने दूसरी पदयात्रा का ऐलान उस समय किया जब वो हरियाणा के पंचकूला में एक कथा सुना रहे थे। बाबा ने लोगों से कहा, “भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के मकसद से दूसरी पदयात्रा 7 नवंबर 2025 से शुरू होगी। पदयात्रा 131 किलोमीटर लंबी होगी, जो दिल्ली, हरियाणा और यूपी के 400 गांवों से ,लगभग 5 करोड़ की आबादी वाले इलाके से गुजरेगी। ”
इसके बाद बाबा बागेश्वर ने कहा कि हम “तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं होगा, तब तक हम हिंदुओं को आंदोलित करते रहेंगे।”
+ There are no comments
Add yours