
नई दिल्ली, डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज के व्यवसायिक अर्थशास्त्र विभाग ने प्रभावी शोध पत्र तैयार करने विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में अतिथि वक्ता के रूप में फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की डॉ स्वाति शर्मा उपस्थिति रहीं।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि एआई के आ जाने के बाद शोध की चुनौतियां बढ़ गई है। हम चाहें तो शोध आसानी से कर सकते हैं । किंतु वह शोध प्रमाणित नहीं माना जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी शोध पत्र लिखते समय यह ध्यान देना चाहिए कि हम एकपक्षीय होकर न लिख रहे हों। शोध पत्र लिखते समय अपने शोध को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न स्रोतों का इस्तेमाल करना चाहिए।
डॉ शर्मा ने कार्यशाला में प्रतिभागी विद्यार्थियों को मार्केटिंग से संबंधित शोध पत्र लेखन को प्रभावशाली बनाने के लिए डाटा, ग्राफिक्स और सैद्धांतिक चित्रों के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कार्यशाला में शोध पत्रों के डाटा का विश्लेषण और उसको व्यवस्थित करने वाले विभिन्न सॉफ्टवेयरों की भी जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में डॉ सुनीता चाकी, डॉ ललित कुमार, डॉ राजबाला गौतम, डॉ अंकित शर्मा एवं नेहा शर्मा उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours