पानीपत ,आज दिनांक 07.12.2023 को लगभग 03:00 बजे, मैसर्स सीआर 3 इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जो कि एक विशेष अनुबंधित एजेंसी है, पानीपत नेफ्था क्रैकर प्लांट, पानीपत के ईआरयू (एथिलीन रिकवरी यूनिट) में उत्प्रेरक (Catalyst) की लोडिंग / अनलोडिंग का कार्य कर रही थी। कार्ये के दौरान वेसेल (vessel) में फ्लैश फायर हो गयी।
इस घटना के दौरान, मेसर्स सीआर3 में कार्यरत दो संविदा कर्मचारी, जसविंदर सिंह, तकनीशियन और राहुल मसीह, तकनीशियन घायल हो गए। दुर्भाग्यवश, दोनों तकनीशियनों की मृत्यु हो गयी। इंडियन ऑयल शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।
घटना के कारणों की जांच की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है और पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) के सभी संयंत्र सामान्य रूप से संचालित हैं।
+ There are no comments
Add yours