नई दिल्ली, 24 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ़ अपनी मांगीं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी है। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने धरने के चौथे दिन बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन करवाकर प्रशासन को सदबुद्धि की कामना की। कार्यकर्ता भारी धूप एवं बारिश में निरंतर धरना स्थल पर डटे हुए हैं एवं प्रशासन से अपनी मांगों को पूरी करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि छात्र हित से संबंधित मांगों को लेकर अभाविप का यह धरना प्रदर्शन 21 तारीख से दिन – रात लगातार चल रहा है। अभाविप के कार्यकर्ता मौसम की मार को झेलते हुए छात्र हित के लिए लगातार धरना स्थल पर डटे हुए हैं। इसके बावजूद प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है। इस क्रम में आज अभाविप ने धरना स्थल पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन कर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को सदबुद्धि की कामना की।अभाविप का स्पष्ट मत है कि जब तक हमारी सारी मांगें पूरी नहीं होती है तब तक हम ऐसे ही छात्र हित में संघर्ष करते रहेंगे।
अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की संवेदनहीनता चिंताजनक है। छात्र लंबे समय से अपनी वास्तविक और वैध मांगों को लेकर आवाज़ उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। आज का यज्ञ इस आशा के साथ किया गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सद्बुद्धि प्राप्त हो और वह छात्रों की समस्याओं का समाधान करे। अभाविप जब तक छात्रहित की सभी मांगों को पूरा नहीं करवा लेती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
+ There are no comments
Add yours