पानीपत में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का समापन

Estimated read time 1 min read

पानीपत,24 दिसंबर। आम आदमी पार्टी की हरियाणा में 10 दिन से चल रही बदलाव यात्रा का रविवार को पानीपत में समापन हो गया । बदलाव यात्रा रविवार को सनौली रोड स्थित आप कार्यालय से लेकर संजय चौक तक निकाली गई। पदयात्रा का नेतृत्व आप की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने किया। वहीं आप कार्यालय से शुरू हुई पदयात्रा का संजय चौक तक शिव चौक, पीएनबी बैंक, भीम गोढा मंदिर, मस्जिद, पुरानी मंडी व संजय चौक सहित करीब 6 स्थानों पर स्थानीय व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने जोरदार स्वागत किया गया। जबकि स्थानीय लोगों ने भी पदयात्रा का पुष्प वर्षा करके कई स्थानों पर स्वागत किया। आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने बदलाव यात्रा में शामिल होने वाले पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों का आभार जताया है। वहीं यात्रा के संजय चौक पर समापन पर मीडिया से बात करते हुए आप की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने कहा कि प्रदेश में बदलाव को लेकर पार्टी द्वारा 15 दिसंबर को चार स्थानों से बदलाव यात्राएं शुरू की गई। उनकी यात्रा कालका से शुरू हुई थी और आज पानीपत में बदलाव यात्रा का समापन हुआ है। उन्होने कहा कि इन चारो बदलाव यात्राओं को प्रदेश की जनता का अपार प्यार व समर्थन मिला है। मौजूदा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है और अगले विधानसभा चुनाव में हरियाणा प्रदेश से निश्चित रूप से भाजपा का जाना तय है। उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता ने अभी से आप को मौका देने का मन बना लिया है। इस मौके पर आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने बदलाव यात्रा के दौरान शहरी हलके की पदयात्रा में उमडी कार्यकर्ताओं व लोगों की भारी भीड पर कहा कि पानीपत जिला के चारो हलकों में भी इस बार बदलाव होगा। पदयात्रा में शामिल होने वालो में जिला प्रधान राकेश चुघ के अलावा लोकसभा प्रभारी दलविंद्र चीमा, प्रदेश सह सचिव सुखबीर मलिक व कृष्ण अग्रवाल, जोनी चावला, देवन सलूजा, दीपक बगा,नीलम प्रणामी,अजय शर्मा, राजीव कंसल, वीरेंद्र आर्य, राजकुमार मुंडे,चंदन छाबडा, असद खान, लक्ष्मी अरोडा,बिटू शुकला, रूपीन, दीपक उपल, हरीश बजाज आदि मौजूद रहे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours