पानीपत 17 जनवरी। करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय में विभिन्न अधिकारियों और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित शोभायात्रा को लेकर विचार विमर्श किया।
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि यह विशुद्ध रूप से एक गैर राजनीति कार्यक्रम होगा। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह का प्रयास किया जा रहा है कि सभी राजनीतिक दल एक मंच पर इस धार्मिक उत्सव के गवाह बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व की बात है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और उसकी पूर्व संध्या पर पानीपत में 21 जनवरी को शोभा यात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह पानीपत के लिए भी गर्व की बात है कि सभी संस्थाएं स्वयं अपनी भागीदारी कर रही हैं। शोभायात्रा में विभिन्न स्थानों पर संस्थाओं की ओर से खाने-पीने इत्यादि की व्यवस्था निशुल्क रूप से की जाएगी ताकि लोगों को परेशानी ना हो।
कैलाश खेर होंगे शोभायात्रा में शामिल
यह एक ऐतिहासिक शोभा यात्रा होगी, जिसमें विश्व प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर के साथ-साथ अन्य हरियाणवी भजन गायक भी उपस्थित रहेंगे। विभिन्न धार्मिक और कीर्तन मंडलों द्वारा राममयी धुन के साथ-साथ कीर्तन और भजन इत्यादि भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
बैठक में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, एडीसी वीना हुड्डा, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, एसडीएम मनदीप कुमार एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगराधीश राजेश सोनी के अलावा विभिन्न विभागों के अध्यक्ष और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours