मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी पानीपत शहरी विधानसभा में करोड़ों रुपये की सौगात

Estimated read time 0 min read

पानीपत ( सुधीर सलूजा /सानिध्य टाइम्स) हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पानीपत शहरी विधानसभा वासियों को सौगात देते हुए पुराने औद्योगिक क्षेत्र को जीटी रोड से जोड़ने वाले 70 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज तथा 18 करोड़ 95 लाख से बनने वाले फायर स्टेशन केंद्र का शिलान्यास किया। इसके अलावा, उन्होंने भगवद् गीता चौक के लिए 50 लाख रुपये और पालिका बाजार पुनर्निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। साथ ही, उन्होंने पानीपत में अपराधों की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री आज पानीपत में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा के जिला कार्यालय श्याम कमल का भी उद्घाटन किया।

श्री नायब सिंह सैनी ने पानीपत शहरी विधायक श्री प्रमोद विज द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों पर बोलते हुए पानीपत में भूमि उपलब्धता होने पर ऑटो मार्केट बनाने, नाइट शेल्टर का निर्माण, नगर निगम के कर्मचारियों के रहने की जगह और पानीपत में स्लाटर हाउस आदि के निर्माण करवाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि हम सबको उनके समर्पित जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के अंतिम व्यक्ति और अंत्योदय की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि राजनीति केवल सत्ता का साधन नहीं बल्कि समाज सेवा का माध्यम होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए जिला कार्यालय बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देश में विभिन्न पखवाड़ा आयोजित किये जा रहे हैं और इस वर्ष भी हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से लेकर आगामी 2 अक्टूबर तक विशेष पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में हरियाणा प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर है।

शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि यह भाजपा का जिला कार्यालय श्याम कमल उनकी ग्रामीण विधानसभा में खुला है। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय आम कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ी देन है जो की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि आज प्रदेश में विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है और नॉनस्टॉप तीन गुना गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं। सरकार की गरीबी उन्मूलन की योजना के तहत अंत्योदय की भावना से काम किया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो वादे रोजगार, विकास इत्यादि के लिए किए गए थे वह सभी पूरे किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में बहुत बड़ा बदलाव कर आमजन को भारी राहत दी है।

कार्यक्रम में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours