नई दिल्ली (सुधीर सलूजा/ सानिध्य टाइम्स) डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में आपातकालः भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को प्रसिद्ध पत्रकार रामबहादुर राय और अमर उजाला के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री सहित प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
आपातकाल की विभीषिका और आपातकाल के दौरान नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की हत्या के तमाम काले पक्षों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में लोकतंत्र की हत्या की गई। इंदिरा गाँधी की जिद्द ने देश को आपाताल की विभीषिका में धकेल दिया।
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय ने कहा अगर किसी को आपातकाल की सच्चाई को जानना है तो जस्टिस शाह आयोग की जांच रिपोर्ट को पढ़ना चाहिए और दिल्ली के तत्कालीन उपराज्यपाल किशन लाल के आयोग के समक्ष की गवाही को पढ़ना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री ने आपातकाल की पृष्ठभूमि को समझाते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कई उपलब्धियों के बावजूद आपातकाल उनके राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा काला धब्बा है। आपातकाल के दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम में जबरदस्ती की गई। बड़ी संख्या में उत्तर भारत के युवाओं की जबरदस्ती नसबंदी की गई। हर पीढ़ी को आपातकाल की घटना से सबक लेना चाहिए जिससे भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद ने बताया कि इस विषय पर संगोष्ठी का आयोजन करने से विद्यार्थी नागरिक अधिकारों के महत्व को समझेंगे जो उनके जीवन के लिए लाभदायक होगा। प्रो. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि दो सौ सालों के संघर्ष के उपरांत अर्जित स्वतंत्रता प्राप्त हुई लेकिन आजादी के बाद पहली बार पर आपातकाल में लोकतांत्रिक और नागरिक अधिकारों पर रोक लगा दी गई थी।
संगोष्ठी के समापन अवसर पर ‘आपातकाल: लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन’ विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार नीशू , द्वितीय पुरस्कार जाह्नवी और तृतीय पुरस्कार आसिफ अंसारी ने प्राप्त किया।
संगोष्ठी का मंच संचालन प्रो. शशि रानी ने किया। कार्यक्रम में प्रो. चित्रा रानी, प्रो. ममता, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. अंजू, डॉ सुभाष गौतम, डॉ. प्रवीण झा, डॉ. अनिल कांबले, डॉ. आदर्श मिश्रा और राकेश कुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम संयोजक प्रो. राजबीर वत्स ने धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में अतिथियों का आभार किया और आधारिक रूप से संगोष्ठी का समापन किया।
आपातकाल पर संगोष्ठी का आयोजन

+ There are no comments
Add yours