नई दिल्ली(सुधीर सलूजा/ सानिध्य टाइम्स) दिल्ली विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने वर्ष 2025-26 के लिए 6 नई विशेष समितियों के गठन की घोषणा की है। इन समितियों में दिल्ली नगर निगम पर विशेष समिति, शांति एवं सद्भाव समिति, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण पर समिति, ट्रांसजेंडर्स एवं दिव्यांगजनों के कल्याण की समिति सहित अन्य समितियाँ शामिल हैं।
इस गठन के साथ ही दिल्ली विधानसभा में कुल समितियों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। इन समितियों का उद्देश्य व्यवस्था को मजबूत करना और उपेक्षित समुदायों की समस्याओं पर केंद्रित ध्यान देना है।
श्री गुप्ता ने बताया कि इन समितियों का गठन चार चरणों में किया गया — पहले चरण में 11 समितियाँ, दूसरे चरण में 7, तीसरे चरण में 11 और चौथे चरण में इन 6 विशेष समितियों का गठन किया गया।
श्री गुप्ता ने कहा कि इन नई समितियों के गठन से विधानसभा ने जवाबदेह और समानता आधारित कानून बनाने के अपने संकल्प को और मजबूत किया है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गठित 6 विशेष समितियाँ निम्नलिखित हैं:
- दिल्ली विधानसभा सदस्यों के वेतन और अन्य भत्तों पर विशेष समिति
अध्यक्ष: श्री अभय कुमार वर्मा
सदस्यगण: श्री गजेंद्र सिंह यादव, श्रीमती पूनम शर्मा, श्री राज कुमार चौहान, श्री संजीव झा, श्री सूर्य प्रकाश खत्री, श्री तरविंदर सिंह मारवाह, श्री विशेष रवि, चौधरी जुबैर अहमद। - सदस्यों के साथ सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रोटोकॉल उल्लंघन और अवमाननापूर्ण व्यवहार पर विशेष सदन समिति
अध्यक्ष: श्री संजय गोयल
सदस्यगण: डॉ. अनिल गोयल, श्री अनिल झा, श्री अनिल कुमार शर्मा, श्री जरनैल सिंह, श्री कर्नैल सिंह, श्री कुलवंत राणा, श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री सूर्य प्रकाश खत्री। - दिल्ली नगर निगम पर विशेष समिति
अध्यक्ष: श्री रविंदर सिंह नेगी
सदस्यगण: डॉ. अजय दत्त, श्री आले मोहम्मद इकबाल, श्री अशोक गोयल, श्रीमती आतिशी, श्री कुलवंत राणा, श्री मनोज कुमार शोकीन, श्री राज कुमार भाटिया, श्री संदीप सहरावत। - शांति एवं सद्भाव पर विशेष समिति
अध्यक्ष: श्री चंदन कुमार चौधरी
सदस्यगण: श्री आले मोहम्मद इकबाल, श्री अशोक गोयल, श्री कुलवंत राणा, श्री मनोज कुमार शोकीन, श्रीमती नीलम पहलवान, श्री पुनर्दीप सिंह
साहनी, श्री श्याम शर्मा, श्री सूर्य प्रकाश खत्री। - वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण पर विशेष समिति
अध्यक्ष: श्री तिलक राम गुप्ता
सदस्यगण: श्री जितेंद्र महाजन, श्री करतार सिंह तंवर, श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री पवन शर्मा, श्री राम सिंह नेताजी, श्री सतीश उपाध्याय, श्री उमंग बजाज, श्री वीर सिंह धिंगान। - ट्रांसजेंडर्स एवं दिव्यांगजनों के कल्याण पर विशेष समिति
अध्यक्ष: श्री कर्नैल सिंह
सदस्यगण: डॉ. अनिल गोयल, श्री हरीश खुराना, श्री कैलाश गहलोत, श्री कैलाश गंगवाल, श्री मनोज कुमार शोकीन, श्री प्रेम चौहान, श्रीमती शिखा रॉय, श्री वीरेंद्र सिंह कादियान।
अंत में, श्री गुप्ता ने कहा कि इन विशेष समितियों का गठन दिल्ली विधानसभा की शासन संबंधी बदलती चुनौतियों का सामना करने की भूमिका को दर्शाता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ये समितियाँ केवल संस्थागत तंत्र नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का भी प्रतीक हैं — जो वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर्स, दिव्यांगजन और अन्य उपेक्षित वर्गों की चिंताओं को केंद्र में रखते हुए समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करेंगी।
+ There are no comments
Add yours