दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक विधायक सम्मेलन में लेंगे भाग

Estimated read time 1 min read

नई (सुधीर सलूजा/ सानिध्य टाइम्स)दिल्ली विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए), भारत क्षेत्र, ज़ोन-द्वितीय के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसका आयोजन 30 जून एवं 1 जुलाई 2025 को तपोवन, धर्मशाला में किया जा रहा है। यह दो दिवसीय सम्मेलन दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर एवं पंजाब विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों एवं विधायकों को एक मंच पर लाकर विधायी सुशासन, लोकतांत्रिक उत्तरदायित्व और अंतर-राज्यीय सहयोग से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हेतु आयोजित किया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष के साथ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट, मुख्य सचेतक श्री अभय वर्मा, विधायक श्रीमती शिखा राय एवं श्री जितेन्द्र महाजन, तथा दिल्ली विधान सभा के सचिव श्री रंजीत सिंह शामिल हैं, जो इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला करेंगे। सम्मेलन में संविधान विशेषज्ञों, सांसदों, विधायकों एवं वरिष्ठ संसदीय अधिकारियों की सहभागिता होगी। इस अवसर का उद्देश्य बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में संसद एवं विधानसभाओं की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावशाली एवं सुदृढ़ बनाने पर संवाद को बढ़ावा देना है।

सम्मेलन के मुख्य विषयों में राज्य संसाधनों के प्रबंधन में विधायिकाओं की भूमिका तथा राज्य के समग्र विकास में उनके प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने के उपाय शामिल हैं। इस सत्र में यह चर्चा होगी कि कैसे विधायिकाएं जवाबदेह शासन सुनिश्चित कर सकती हैं, वित्तीय अनुशासन बनाए रख सकती हैं और विकास के लक्ष्यों को जनहित से जोड़ सकती हैं।

एक अन्य महत्वपूर्ण विषय होगा दलबदल के आधार पर विधायकों की अयोग्यता से संबंधित संवैधानिक प्रावधान, जो संविधान के अनुच्छेद 102(2) और 191(2) के अंतर्गत दसवीं अनुसूची में वर्णित हैं। यह सत्र दलबदल विरोधी कानून की पवित्रता को बनाए रखने की वर्तमान चुनौतियों एवं पीठासीन अधिकारियों द्वारा समयबद्ध और निष्पक्ष निर्णय लेने की आवश्यकता पर केंद्रित होगा।

सम्मेलन में विधायी कार्यप्रणाली में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग पर भी विशेष चर्चा होगी। प्रतिभागी यह विचार करेंगे कि कैसे AI के माध्यम से विधायी अनुसंधान की दक्षता बढ़ाई जा सकती है, प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया जा सकता है और डिजिटल मंचों के माध्यम से नागरिक सहभागिता को सशक्त बनाया जा सकता है। यह विमर्श आधुनिक शासन में प्रौद्योगिकी की भूमिका को रेखांकित करता है।

सम्मेलन में श्री विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा द्वारा हाल ही में किए गए लोकतांत्रिक एवं तकनीकी नवीनताओं पर प्रकाश डालेंगे, और यह रेखांकित करेंगे कि जन अपेक्षाओं के अनुरूप संस्थागत ढांचे को कैसे सुदृढ़ किया जाए। उनकी सहभागिता सहकारी संघवाद और सक्रिय विधायी शासन की साझा दृष्टि को सुदृढ़ करेगी।

सीपीए (भारत क्षेत्र, ज़ोन-द्वितीय) का यह वार्षिक सम्मेलन विचारों के आदान-प्रदान, अंतर-विधायी सहयोग और संविधानात्मक लोकतंत्र एवं सुशासन के सिद्धांतों के प्रति जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता को पुनः पुष्ट करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours