नई दिल्ली , दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने चुनाव आयोग द्वारा जारी संशोधित वोटर लिस्ट का स्वागत किया है और कहा है की यह संतोषजनक है की इस बार आम आदमी पार्टी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के बीच बड़ी संख्या में नकली फर्जी खासकर रोहिंग्या एवं बंगलादेशी वोट बनवाने में कामयाब नही हो सकी।
2015 एवं 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने दस दस लाख नकली वोट जुड़वाये थे पर इस बार वह सफल नही हो पाई।
दिल्ली की जागरूक आर.डब्लू.ए. एवं नागरिक संगठनों की नकली वोट बनने से रोकने की सजगता के चलते इस बार लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के बीच केवल 1,67000 के लगभग नये वोट ही बने है।
इसी नकली वोट ना बन पाने से हताश आम आदमी पार्टी नेता खासकर अरविंद केजरीवाल एवं मुख्य मंत्री सुश्री आतिशी मार्लेना अब चुनाव आयोग एवं भाजपा को कोस रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours