नई दिल्ली, दिल्ली बीजेपी की लोकसभा चुनाव अभियान के अंतर्गत नई दिल्ली क्षेत्र में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मालवीय नगर की सड़कों पर पार्टी प्रत्याशी बंसुरी स्वराज के समर्थन में विशाल रोड शो निकाला।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, वरिष्ठ पार्टी नेता श्री अनिल बालूनी, श्री विजेंद्र गुप्ता, श्री प्रत्यूष कांठ, श्री वीरेंद्र बब्बर, श्री अनिल शर्मा, श्री राजीव राणा, श्री विक्रम मित्तल भी रोड शो में शामिल हुए।
विशाल रोड शो में हजारों बीजेपी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मालवीय नगर में जुड़े। मार्ग में स्थानीय निवासियों, आरडब्ल्यूएए और स्थानीय व्यापारिक संगठनों ने श्री जे.पी. नड्डा और श्रीमती बंसुरी स्वराज का हार्दिक स्वागत किया।
श्री जे.पी. नड्डा ने दिल्लीवालों को आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के विकास के प्रयास उनके वोट के समर्थन पर दिल्ली में जारी रहेंगे। उन्होंने नई दिल्ली के नागरिकों से अपील की कि बीजेपी प्रत्याशियों को वोट देकर प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करें।
+ There are no comments
Add yours