करनाल लोकसभा के साथ ही विधानसभा की नौं सीट भी बीजेपी जीतेगी – मनोहर लाल

Estimated read time 1 min read

पानीपत, हरियाणा के निवर्तमान मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने शनिवार को हुडा सेक्टर13/17 के कम्युनिटी हाल में पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया| हरियाणा के निवर्तमान मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल के कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर हरियाणा के विकास एवम पंचायत और सहकारिता राज्यमंत्री महीपाल ढांडा, करनाल लोकसभा संयोजक एवं विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा जिला प्रभारी उमेश शर्मा, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, निवर्तमान मेयर अवनीत कौर, जिला महामंत्री कृष्ण छोक्कर, रोशन लाल माहला, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आशु सत्यवान शेरा, ग्रामीण प्रभारी गजेन्द्र सलूजा, शहरी विधानसभा प्रभारी विनोद छोक्कर, इसराना प्रभारी लोकेश नांगरू, समालखा प्रभारी मेघराज गुप्ता सहित सभी भाजपा नेताओं एवम कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान मनोहर लाल ने जहाँ जनता को चुटीले किस्से सुनाते हुए हंसाया वहीं जीवन के अनुभवों से गंभीर सीख लेने की प्रेरणा भी दी |

मनोहर लाल ने आगे कहा कि भाजपा करनाल लोकसभा चुनाव तो जीतेगी ही साथ आगामी विधान सभा चुनाव में इस क्षेत्र में आने वाली सभी नौं की नौं सीटें भाजपा जीतेगी । इस बार भाजपा का लक्ष्य अपना वोट 37 फीसदी से बढ़ाकर 40 से 45 फीसदी करने का है । इस हिसाब आगामी विधान सभा चुनावों में भाजपा 60 सीटें जीत जाएगी।

उन्होंने कहा की किसी पद को प्राप्त करनें जो आंनद आता है त्याग करने में उस से भी अधिक आनंद आता है यही भाजपा के संस्कार है।
उन्होंने कहा कांग्रेस में कोई भी पद नही छोड़ता। वहां तो धक्के से पद से उतारा जाता है। फिर पद प्राप्त करने वालों में खूब खिंचातान होती है।उन्होंने कहां कि कर्म करना ही हमारा कर्तव्य है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी गुर देते हुए कहा कि हमें सभी के पास वोट मांगने जाना है ।चाहे वो अपने घर के सदस्य हो , मित्र हो रिश्तेदार या पड़ोसी हो । कई कई बार वोट मांगने जाना है।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सांसद संजय भाटिया और विधायक प्रमोद विज कि अंतोदय की कार्यशली की तारीफ की।
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि चुनावी शंखनाद हो चुका है और भाजपा हाईकमान ने सभी 10 लोकसभा सीटो के उम्मीदारो की सूची भी जारी कर दी है और पिछली बार की तरह इस बार भी हरियाणा ने 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतने के संकल्प के साथ-साथ करनाल को भारत में प्रथम स्थान पर लाने के अभी निश्चय किया हुआ है। इस बार भी 400 पार में हरियाणा अपनी 10 सीटों की योगदान देगा।

उन्होंने कहा कि परिवारवाद और पुत्र मोह में हुड्डा ने डुबाई कांग्रेस की नैय्या।

विधायक ढांडा की कार्यशैली की तारीफ़ की-
सहकारिता राज्य मंत्री महिपाल ढांडा की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि ढांडा कर्मठ कार्यकर्ता ही नहीं एक धार्मिक प्रवृत्ति का समाजसेवी भी है, यही नहीं इन्होंने दो बार लगातार भारी मतों से विधानसभा चुनाव जीत कर यह सिद्ध कर दिया है कि यदि कोई नेता सुशासन और ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करता है तो जनता भी उसको सर माथे बिठाती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 9.5 वर्ष तक हरियाणा के लोगो की दिल खोल कर सेवा की है तथा बिना पर्ची बिना खर्ची और पारदर्शिता के साथ गरीब परिवार के प्रतिभाशाली युवाओ को बड़ी से बड़ी सरकारी नौकरी दी है और नई तबादला नीति बना कर वरिष्ठता के आधार पर सरकारी कर्मचारियों के तबादले किए है। उन्होंने कहा कि इस समय हर प्रदेश में भाजपा के पक्ष में मोदी लहर चल रही है, फिर भी कार्यकर्ताओं को पूरी कर्मठता के साथ इस चुनाव में जुटना होगा ।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours