पानीपत, पानीपत ग्रामीण से भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय जैन ने सेक्टर 13 -17 में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। जिसमें हजारों लोगों ने पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया। भाजपा नेता विजय जैन एक व्यवसायी हैं और वार्ड 26 पानीपत से निगम परिषद का चुनाव जीत चुके हैं। आगामी विधानसभा चुनाव पानीपत ग्रामीण सीट पर लड़ना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से उन्होंने सेक्टर 13 -17 में हेलीपैड के नजदीक अपना कार्यालय खोला है।
कार्यालय के उद्घाटन की घोषणा-
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के करनाल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित होने पर, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के जीटी रोड स्थित कार्यालय में हुए कार्यक्रम के मंच से ही विजय जैन ने सैक्टर 13-17 कार्यालय के उद्घाटन की घोषणा कर दी थी और कहा था कि जल्द ही आप सभी को निमंत्रण भेजा जाएगा।
आशीर्वाद देने पहुंचे-
विजय जैन को आशीर्वाद देने बाबा सुरेंद्र दास जी, स्वामी दयानंद सरस्वती जी, महाराज ब्रह्म ऋषि जी, महाराज वेद प्रकाश जी गोसाई, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन जी, करनाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद संजय भाटिया, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, जे जे पी नेता देवेंद्र कादियान, भाजपा पानीपत जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, पार्षद लोकेश नांगरू, नवीन भाटिया व गजेंद्र सलूजा सहित कई कार्यकर्ता पहुंचे।
कार्यालय का उद्घाटन या शक्ति प्रदर्शन-
राजनीति के पंडित कहते हैं कि जब तक आपके साथ एक बड़ा वर्ग खड़ा न हो, तब तक आप उम्मीदवारी की मांग नहीं कर सकते। विजय जैन के उद्घाटन में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर यह सिद्ध कर दिया है कि विजय जैन के साथ एक बड़ा वर्ग खड़ा है। दूसरी ओर भाजपा के नेताओं ने पहुंच कर बता दिया कि वो विजय जैन के साथ खड़े हैं। वहीं विजय जैन भी पानीपत ग्रामीण से चुनाव लड़ना चाहते हैं। अगर भाजपा उन्हें टिकट नहीं देती तो भी वह दूसरे विकल्प से जीत हासिल कर सकते हैं। शायद इस शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से यह संदेश दिया गया है ।
मंत्री बनने का आशीर्वाद-
कुछ समय पहले ही पानीपत- हरिद्वार रोड पर बागेश्वर धाम सरकार ने विजय जैन को मंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है।
+ There are no comments
Add yours