पानीपत की 4 महिलाओं को मिली ड्रोन की ट्रेनिंग, बनी ड्रोन दीदी

Estimated read time 1 min read

पानीपत, 24 फरवरी। जिला की 4 महिलाओं को ड्रोन दीदी के पायलट परियोजना के तहत ड्रोन की ट्रेनिंग दी गई है। ये ड्रोन दीदी फसलों पर कीटनाशकों के नैनो छिडक़ाव को गति देंगी।
डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत इन चार महिलाओं को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया है। इससे महिलाओं के स्वावलंबी होने को बल मिलेगा और ये महिलाएं दूसरों के लिए भी प्रेरक बनेंगी।
जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार ने कहा कि जिला के स्वयं सहायता समूह की 4 महिलाओं को इसके तहत गुरुग्राम जिला के ड्रोन डेस्टिनेशन सेंटर में 10 दिवसीय ट्रेनिंग दी गई है। यह ट्रेनिंग गुरुग्राम के बिलासपुर में 10 दिन के लिए दी गई थी। जिसमें इन्हें तकनीकी रूप से दक्ष किया गया है। इसके साथ-साथ इनकी ट्रेनिंग के बाद इनका टेस्ट भी लिया गया था और कंप्यूटर पर भी इन्हें दक्ष किया गया है। यह ट्रेनिंग कृभको और चंबल फर्टिलाइजर लिमिटेड की ओर से प्रदान की गई थी
ड्रोन का यह प्रशिक्षण लेने वाली रिसपुर गांव की ईशु और सुमन ने बताया कि उन्हें ड्रोन का प्रशिक्षण दिया गया है। यह अपना स्वयं सहायता समूह चलती हैं इसी के तहत इन्हें ड्रोन भी प्रदान किया जाएगा। इसी तरह ड्रोन का यह प्रशिक्षण भंडारी गांव की रीना रानी और बापौली की सुमन बाला को भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग में दूसरे राज्यों की महिलाएं भी आई थी। उन्होंने अनुभव भी आपस में साझा किया।
स्वयं सहायता समूह के डीपीएम मुंतजिर आलम ने कहा कि यह एक नई तकनीक है जिसका आने वाले समय में बहुत बड़ा फायदा कृषि के क्षेत्र में होगा। साथ ही साथ महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से स्वावलंबी बनाने के लिए कदम उठाया है इससे महिलाएं सशक्त होंगी और उन्हें रोजगार के भी नए अवसर प्रदान होंगे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours