नई दिल्ली (सुधीर सलूजा) कल शाम दिल्ली के द्वारका सेक्टर- 14 स्थित वेगास मॉल का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ | समारोह का शुभारंभ इस्कॉन भक्तों ने हरे रामा – हरे कृष्णा महामंत्र के उच्चारण के साथ किया | इसके बाद वेगास मॉल की तीसरी और चौथी मंजिल पर 12 पीवीआर स्क्रीन का पूर्वावलोकन हुआ | मॉल की प्रमोटर कंपनी आरपी ग्रुप के डायरेक्टर पिंकी जी ने बताया कि वेगास का मंत्रमुग्ध और दिलचस्प पूर्वावलोकन, दर्शकों को ऐसा सुखद एहसास देगा जो आज से पहले शायद कभी नहीं मिला होगा | इन 12 पीवीआर स्क्रीन में दो लग्जरी स्क्रीन तथा एक स्क्रीन बच्चों के लिए भी शामिल है| इस भव्य कांप्लेक्स का डिजाइन कमल के फूल की तरह है और इसमें रिटेल, हाइपरमार्केट, फूड कोर्ट, एंटरटेनमेंट, होटल, सर्विस सूट्स और ऑफिस स्पेस भी उपलब्ध हैं|
You May Also Like
आठवां वेतन आयोग 2026 से लागू होगा, केंद्र सरकार की मंजूरी
January 16, 2025
जागरूकता से ब्रेस्ट कैंसर को पराजित करना संभव – अन्नपूर्णा देवी
October 23, 2024
पंजाबी समाज खुलकर नवीन गोयल के समर्थन में आया
September 23, 2024
+ There are no comments
Add yours