लिबर्टी शूज़ ने अपने अभियान चल बढ़ चल के तहत लॉन्च किया एथलीश्योर ब्राण्ड लीप 7x

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर 2018, पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में फिटनेस की तरफ झुकाव तेजी से बढ़ा है। तेजी से बढ़ती सम्पत्ति, बदलती जीवनशैली और शहरीकरण के कारण बड़ी संख्या में भारतीय आज स्वास्थ्य के प्रति सजग हो गए है और अपनी व्यरत जीवनशैली के बीच अपने आप को तंदुरुस्त  बनाए रखने के लिए कोशिश करने लगे है।

लिबर्टी ने अपने अभियान चल बढ़ चल  के तहत नया कलेक्शन लीप 7x पेश किया है यह जूते बेहद स्टाइलिश हैं जो आपके किसी भी कैजुअल या स्पोर्टी लुक के साथ मैच करेंगे। ब्लैक, ग्रे, व्हाईट और ब्लू कलर्स में उपलब्ध ये स्टाइलिश जूते बेहद आरामदायक भी है, जिन्हे पहन कर आप भीड़ में एकदम अलग नजर आएंगे। अनुपम बंसल,एमडी, रीटेल लिबर्टी शूज़ ने कहा।

जहा तक कारोबार रणनीति का सवाल है ब्रांड दूसरे व तीसरे स्तर के शहरों में अपने आप को  मजबूती से स्थापित करना चाहता है। जहां एक और खेल से जुड़ी बड़ी बहुराष्ट्रीय कपनियां पहले स्तर के शहरों और बड़े महानगरों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। आज छोटे शहरों के युवा भी बेहद महत्वाकाक्षी हैं और आज के इस दौर में आधुनिक ब्राण्डस के साथ जुड़ना चाहते हैं।

लीप 7x लिबर्टी के चल बढ़ चल के तहत पेश किया गया आधुनिक कलेक्शन है। हाल ही में हमने मिस रोशनी मिसबाह, महिला हिजबी बाइकर और बॉस्केटबॉल  ट्रेनर प्रद्युत वोलेटी के साथ शूट किया। आने वाले समय में हम ऐसे कई वीडियो शूट करेगे।

भारतीय फुटवियर उद्योग के सामने कई चुनौतियां हैं, हम 2030 तक टॉप 5 सुपरपावर्स की सूची में शामिल होना चाहते हैं इसक लिए हमें 7-8 जोड़ी की कंजप्शन  रेट तक पहुंचना होगा। ऐसे में भारत को बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए 8-10 बिलियन जोड़े बनाने होंगे। बदलती जीवनशैली, बढ़ती आय के साथ फटवियर  उद्योग के आने वाले समय में तेजी से बढ़ने का अनुमान है।” बरूण प्रभाकर ,मार्केटिंग , लिबर्टी शूज ने कहा।

  लीप 7x हर मोके लिए उपयुक्त है, फिर आप चाहे इसे वर्कआउट के लिए पहनना चाहते हैं या कॉफी आउटिंग के लिए या परिवार या दोस्तों के साथ फिल्म देखने जाने के लिए । इसके डिजाइन बेहद आरामदायक और स्टाइलिश हैं। मोल्डेड लेस फिटिंग , मैमोरी फ़ोम इनसोल,बेहतरीन गुणवत्ता की पैडिंग और आधुनिक फ्लो प्सल टेक्नोलॉजी के साथ ये बेहद आरामदायक अहसास देते हैं।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours