यूपी में बनी पहली लकड़ी की बाइक, देखकर सब रह गए हैरान

यू तो भारत में हुनर बाज़ो की कोई कमी नहीं है। हर गली हर कस्बे में कोई खास टैलेंट देखने को मिल ही जाता है। ये टैलेंट उनको बाकियों से अलग बनाता है। भारत के नागरिकों में कुछ कर दिखाने का जुनून सवार है। ऐसे ही यूपी के मुजफ्फरनगर में एक शक्स है जिनका नाम राज शांतनु है, जिनके कारनामों को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

मुजफ्फरनगर में रहने वाले राज शांतनु भारत के ऐसे व्यक्ति बने जिन्होंने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। दरअसल राज शांतनु नाम के इस व्यक्ति ने एक अनोखी वुडन बाइक तैयार की है यानी लकड़ी से बनी एक मोटरसाइकिल। जी हां ये बाइक पूरी तरह से लकड़ी की बनी हुई है। जब ये बाइक धूल उड़ाती हुई दौड़ती है तो देखने वालों का जमावड़ा ही बन ही जाता है। राज शांतनु ने अपनी इस अनोखी बाइक को वुडी पैशन नाम दिया है। इस बाइक में 180 सीसी का इंजन और इंजन ठंडा करने के लिए रेडियेटर भी लगा है।

इसी के साथ इस बाइक को और भी शानदार बनाने के लिए इसमे स्पॉट्स रेडियल टायर भी लगाए गए है। एक लीटर में ये बाइक 15 किलोमीटर चलती है। इस बाइक के बारे में सबसे खास बात जो इसे अलग बनाती है वो ये है कि इस बाइक में कोई शॉकर नहीं दिया गया है। वुडी पैशन में लगे स्पॉट्स, बाइक के रेडियल टायर, से  बाइक शानदार प्रफोमेंस देती है। राज शांतनु ने इस बाइक को लगभग ढाई लाख रुपये की लागत में तैयार किया हैं।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours