पंचकुला-29 अक्टूबर – हरियाणा पुलिस महानिदेशक, श्री बी0 एस0 संधू ने कहा कि युवाओं को अपने जीवन में कम से कम एक खेल अवश्य अपनाना चाहिए क्योंकि इससे न केवल उन्हें स्वस्थ एवं अनुशासित नागरिक बनने में मदद मिलेगी बल्कि वे नशे जैसी बुराई के खतरे से भी दूर रह सकेंगे।
श्री संधू आज पुलिस मुख्यालय में गांव बसोला, जिला पंचकूला की टीम के खिलाड़ियों को 11,000 रुपये की नकद इनाम राशि से सम्मानित करने के बाद बोल रहे थे। बसोला की टीम गांव रतेवाली में आयोजित 9वीं कबड्डी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर रही थी।
उल्लेखनीय है कि श्री संधू ने कल जिला पंचकूला के गांव रतेवाली में आयोजित 9वीं कबड्डी चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर प्रथम व रनर-अप रही टीमों को सम्मानित करने की घोषणा की थी।
इस अवसर पर, श्री संधू ने टीम के सदस्यों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि किसी भी खेल में भागीदरी करना आत्मविश्वास को बनाने के साथ-साथ व्यक्तिगत व्यक्तित्व को भी विकसित करता है। उन्होंने आने वाली प्रतियोगिताओं में सफल प्रदर्शन के लिए सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं भी दीं।
+ There are no comments
Add yours