नई दिल्ली (सुधीर सलूजा) आज तीन दिवसीय पांचवे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फुटवियर मेला 2019 का प्रगति मैदान नई दिल्ली में समापन हो गया | समापन समारोह में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संस्थान, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने भाग लिया | समापन समारोह में नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार फुटवियर उद्योग को सभी प्रकार की सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है और हमें विश्वास है कि हम फुटवियर उद्योग की तरक्की देखेंगे | इस फुटवियर मेले में कई देशों जैसे चीन, जापान, कोरिया आदि के व्यापारियों ने हिस्सा लिया | मेले में तैयार फुटवियर और फुटवियर उद्योग में इस्तेमाल होने वाले मेटेरियल और मशीनरी की भी प्रदर्शनी लगाई गई |
रिफॉर्म शूज से कांति प्रसाद और मनोज पोपली ने हमें बताया कि अंतरराष्ट्रीय मेले में कई देशों के निर्माताओं और विक्रेताओं के एक साथ एक मंच पर आने से कई नए सुझाव मिलते हैं जोकि व्यापार को आगे बढ़ाने में सार्थक सिद्ध होते हैं|
+ There are no comments
Add yours