चंडीगढ़, 2 सितंबर – हरियाणा पुलिस के सिपाही बलजीत व मोहनी ने हाल ही में चीन में संपन्न हुए विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2019 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश व पुलिस महकमें का नाम रोशन किया है।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बलजीत ने 130 किलोग्राम कुश्ती ग्रीको-रोमन कुश्ती में स्वर्ण पदक तथा 125 किलो फ्री-स्टाइल में रजत पदक अपने नाम किया। इसी प्रकार मोहनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 किलोग्राम कुश्ती में पुलिस व देश के लिए सिल्वर मेडल जीता।
दोनों खिलाडियों ने आज पुलिस मुख्यलाय पहुंचकर विश्व पुलिस गेम्स में भाग लेने का सुअवसर प्रदान करने के लिए पुलिस महानिदेशक, श्री मनोज यादव का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डीजीपी ने दोनों को शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के जवान लगातार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व पुलिस महकमे को नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पहले भी, पुलिस के विभिन्न खिलाडियों ने इन खेलों में पदक जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है।
+ There are no comments
Add yours