बॉलीवुड के अभिनेता इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. पिछले साल रिलीज हुई हिंदी मीडियम की कमाई सुर्ख़ियों में है.
इस फिल्म को हाल ही में चीन में रिलीज किया गया है और चीन में दर्शकों को ये फिल्म खासी पसंद आ रही है. और आए दिन यह फिल्म वहां पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है.
इस फिल्म को भारत में बहुत पसंद किया गया था. इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई कुल 108.14 करोड़ रही थी. वहीं चीन के कलेक्शन की बात की जाए तो यहां पर फिल्म ने कुल 162 करोड़ की कमाई कर ली है. चीन की कमाई जोड़ दी जाए तो इस फिल्म ने 270.14 करोड़ हो चुकी है. इसी के साथ इस फिल्म ने सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन मामले में पीछे छोड़ दिया है.
आपको बता दे कि इस फिल्म के लिए इरफान को फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब भी मिल चुका है.
इस फिल्म में इरफान के अभिनय की खूब तारीफ हुई. वह राज बत्रा नाम के व्यापारी के किरदार में इरफान इस कदर रम गए थे कि हर किसी को यह किरदार सच्चा लगा.
+ There are no comments
Add yours